शतवार्षिक उत्सवों का प्रारम्भ

गन्ना प्रजनन संस्थान कोयम्बत्तूर के 99वें स्थापना दिवस के अवसर पर 24 अक्तूबर, 2011 को संस्थान के शतवर्षीय उत्सवों का प्रारम्भ डा0 एस. आयप्पन, महानिदेशक (भा.कृ.अनु.प.) द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा0 एस. आयप्पन ने नवनिर्माणित केन्द्रीकृत जीवप्रौद्याोगिकी प्रयोगशाला और पारजीनिक खेत प्रयोगशाला का उदघाटन किया।
शतवर्षीय उत्सवों का हिस्सा - कार्यशालायें /सभायें
- गन्ना प्रजनन और रोगजनक विज्ञानिकों की सभा - गन्ना प्रजनन संस्थान के मुख्याल्य कोयम्बत्तूर में 23 जनवरी 2012 को ’ गन्ना प्रजनन और रोगजनक विज्ञानिकों की सभा’ का आयोजन किया गया। इस सभा को गन्ना अनुसंधान और विकास समिति, कोयम्बत्तूर और अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (गन्ना) ने मिलकर परियोजित किया। इस सभा की विशेषतायें थी गन्ना प्रजनन और रोगविज्ञान के क्षेत्र में मार्गदर्शक पेपरों का विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुतिकरण और पैनल चर्चा।
- राष्ट्रीय संवादात्मक कार्यशाला (June 26-27, 2012) का आयोजन भारतीय गन्ना अनुसंधान और विकास समिति द्वारा किया गया जिसके प्रयोजक थे दक्षिण भारतीय चीनी मिल संघ।
- ‘गन्ना अनुसंधान क्षेत्र में नये प्रतिमान’ पर एक अंतरराष्ट्रीय विचार-गोष्ठि का कोयम्बत्तूर में 15-18 अक्तूबर 2012 के बीच आयोजन किया गया (विचार गोष्ठि की कार्यवाही के लिये इस सम्पर्क पर खटखट करें)
- आनलाइन फोटोग्राफी का मुकाबला
- समाप्न समारोह (दिसम्बर 18, 2012)