विश्वविद्याल्यों से स्नात्क और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों द्वारा परियोजना कार्य या संस्थागत प्रशिक्षण के लिये आवेदन
छोटी समयावधिकी परियोजनायें
परियोजना/पूर्व पक्ष विषय (थीसिस)– कार्य - बी.टैक, एम.टैक, एम.एस.सी या पी.एच डी. की आंशिक पूर्ति के लिये.
- परियोजना/पूर्व पक्ष विषय (थीसिस) कार्य के लिये आवेदन पत्र निदेशक, गन्ना प्रजनन संस्थान, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, कोयम्बत्तूर - 641 007, तमिल नाडू, भारत के नाम डालें।
- ई. मेल: यह ईमेल पता spambots से संरक्षित किया जा रहा है. आप जावास्क्रिप्ट यह देखने के सक्षम होना चाहिए.,
- फोन: 0422 2472621, फैक्स : 0422 2473971
अनुरोध के साथ आवश्य संलगन करें:
- यथार्थ प्रमाणिक्ता पत्र अथवा आवेदन पत्र को विभगाघ्यक्ष/प्रिंसिपल के द्वारा अग्रसर करायें
- संक्षिप्त जीवन तथ्य (बायो डाटा) - दो पृष्टों से अधिक नहीं और
- परियाजना के कार्य के लिये समयावधिका अनुमान
- आनलाइन आवेदन के साथ अवलोकित (स्कैंड) प्रालेखों को लगायें.
विभागाध्यक्ष या प्रिंसिपल से एक दायित्व लेने का पत्र अनिवार्य है जिसे विद्यार्थी द्वारा उसे प्रवेशपत्र के अनुरोध के साथ भेजना ज़रूरी है।
- Download the Format of Undertaking from this link
- गन्ना प्रजनन संस्थान द्वारा सारा पत्राचार केवल विभागाध्यक्ष/कालिज के प्रिंसिपल के अधिकारिक पते पर ही किया जायेगा
- समय अव्धि: कम से कम तीन महीने
- संस्थागत फीस: तीन महीनों के लिये 20,000 (बीस हज़ार) रुपये और छः महीनों के लिये 30,000 (तीस हज़ार) रुपये.
- परियोजना का विष्य क्षेत्र: जीवन विज्ञान - जीव प्रौद्योगिकी, पादप प्रजनन, पादप टिश्यू कल्चर, पादप कार्यकि, सूक्ष्मजीव विज्ञान, जीवरसायन, मृदा विज्ञान/रसायन, कीटविज्ञान/कृमिसूत्र विज्ञान/प्राणी विज्ञान, खाद्यान विज्ञान इत्यादि और सामाजिक विज्ञान के कुछ विष्य
- भाग लेने वालों को अपने खाने व रहने का खुद प्रबंध करना होगा.
संस्थागत प्रशिक्षण
गन्ना प्रजनन संस्थान में संस्थागत प्रशिक्षण के लिये आवेदन
- पात्रता: कोई पूर्वस्नातक/अधिस्नातक/पी.एच डी. विद्यार्थी
- प्रशिक्षण का विष्य क्षेत्र: इन विष्यों - जीवन विज्ञान - जीव प्रौद्योगिकी, पादप प्रजनन, पादप टिश्यू कल्चर, पादप कार्यकि, सूक्ष्मजीव विज्ञान, जीवरसायन, मृदा विज्ञान/रसायन, कीटविज्ञान/कृमिसूत्र विज्ञान/प्राणी विज्ञान, खाद्यान विज्ञान इत्यादि और सामाजिक विज्ञान के कुछ विष्य - में से कोई भी
- कैसे आवेदन करें: आवेदन पत्र को निदेशक, गन्ना प्रजनन संस्थान, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, कोयम्बत्तूर - 641 007, तमिल नाडू, भारत के नाम डालें
- विद्यार्थी वर्ष में किसी भी समय परियोजना अभिव्यक्ति के लिये आवेदन दे सकते हैं परन्तु आवंटन केवल वास्तविक रिक्त स्थान पर ही निर्भर करेगा। अनुरोध पत्र ई.मेल या फैक्स द्वारा भी भेजा जा सकता है
- ई.मेल: यह ईमेल पता spambots से संरक्षित किया जा रहा है. आप जावास्क्रिप्ट यह देखने के सक्षम होना चाहिए., फोन: 0422 2472621, फैक्स : 0422 2473971
- फीस: तीस दिनों तक के लिये 5,000 (पांच हज़ार) रुपये और दो महीनों से अधिक के लिये 20,000 (बीस हज़ार) रुपये
- फीस को नकद संस्थान में दिया जा सकता है या फिर मांग ड्राफट ’निदेशक, गन्ना प्रजनन संस्थान, आई.सी.ए.आर. इकाई, कोयम्बत्तूर के पक्ष में’ के द्वारा अदा की जा सकती है
- भाग लेने वालों को अपने खाने व रहने का खुद प्रबंध करना होगा
- प्रशिक्षण के अन्त में प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा