जर्नल आफ शूगरकेन रिसर्च
जर्नल आफ शूगरकेन रिसर्च गन्ना प्रजनन संस्थान, कोयम्बत्तूर, भारत से प्रकाशित किया जाने वाला आवधिक जर्नल है जिसमें गन्ने के मूल व व्यावाहरिक पहलुओं पर मौलिक अनुसंधानों के परिणामों को प्रकाशित किया जाता है जो गन्ना उत्पादन प्रौद्योगिकीयों (जो पादप प्रजनन, अनुवांशिक संसाधनों, अनुवांशिकी और कोशिकानुवांशिकी, जीवप्रौद्योगिकी, जीवरसायन, सस्य विज्ञान, पादप कार्यकि, मृदा विज्ञान, कृषि रसायन, सूक्षम जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, इत्यादि से सम्बंधित हों) में सुधार और समान्य गन्ना कृषि को लक्षित करते हों। उन सभी विज्ञानिकों और अनुसंधान शोध छात्रों से लेख आमंत्रित हैं, जो जर्नल के लक्ष्य को पूरा करते हों।
प्रत्याशित लेखक इस जर्नल में उपयुक्त लेखों को प्रकाशित करवाने के लिये इस सम्पर्क का प्रयोग दिशानिर्देशों के लिये कर सकते हैं