पेटेन्ट
गन्ना प्रजनन संस्थान ने निमन्नलिखित प्रौद्योगकीयों के लिये पेटेन्ट फाइल किये गये हैं
- स्प्रे द्वारा सुखाये गये गन्ने के रस को बनाने की विधि
- एस.बी.आई. जल ट्रैप (फेरामोन ट्रैप)
- गन्ने के शाखा बेधक को डाइट पर पाल कर टेकिनिड पेरासिटोयड स्टर्मिओप्सिस इन्फरन्स को यथास्थान पालना
- एज़ोस्पिरिल्लम और मिथाइलोबैक्टीरिया को प्रयोग कर गन्ने के सूक्ष्मजनन के लिये उन्नत विधि
- गन्ने में कक्षीय शाखाओं के विकास को प्रेरित करने के लिये व उसे फिनोल दूषण से बचाने के लिये विधि और संयोजन
- मृदा नमी संकेतक
- प्रोत्साहक प्रणाली से प्राप्त किये गये पोर्टेरेसिया यूबिक्यूटिन और उसके उपयोग
- पादपों के लिये वैक्योलर लक्षित निर्धारक और उनके उपयोग (5384/ सी.एच.ई./ 2013 तिथि 21.11.2013.)। यह प्रकटन एक पादप वैक्योल लक्षित पैप्टाईड और पोलिन्यूक्लियोटायड अणु के बारे में है जो प्रचलित पसन्द की गई जीन के स्थानीयकरण को दिशानिर्देशित करता है। एक काईमेरिक प्रोटीन, पुनर्संयोजक वैक्टरों, पुनर्संयोजक मेज़बान कोशिकायें, ऊतकों, और उसके किसी भी हिस्से को जो लक्षित पैप्टाईड या पोलिन्यूक्लियोटायड अणु से बना हो को भी दिया गया है।
संस्थान ने निमन्नलिखित डिजाइन पेटेन्ट भी डिजाइनों के लिये फाइल हैं
- मृदा नमी संकेतको के लिये 4 डिजाइन भेजे गये थे और यह चारों ही को पेटेन्ट प्रदान कर दिये गये हैं
- गन्ना संकरण के लिये ऊँचे मार्ग का डिजाइन
ऊपर लिखित पेटेन्ट का विस्तृत विवरण इस सम्पर्क वाले लेख में दिया गया है।