परामर्शी सेवायें
निमन्नलिखित कार्य
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पत्र संख्या नम्बर 1-1/95/Plng (Pt. IV) तारीक 21.02.1997 के अनुसार एक परामर्शी प्रक्रमण इकाई गन्ना प्रजनन संस्थान, कोयम्बत्तूर में कार्य कर रही है। इस इकाई के निमन्नलिखित कार्य हैं:-- परामर्शी कार्य के लिये मोटे मोटे दिशा निर्देश देना
- परामर्शी सूचना प्रणालियों और पुस्तिका-सूचियों को समय समय पर लाना
- विभिन्न क्षेत्रों में परामर्शियों की पहचान कर लिस्ट तैयार करना (परामर्शी सेवानिवृत विज्ञानिक/अधिकारी हो सकते हैं जिनके पास प्रमाणित अनुभव है)
- उपलब्ध मानव संसाधनों की समय सारणी के आधार पर सूची बनाना
- विशेष परामर्शी कार्यभारों के लिये टीम का चुनाव करना; परामर्शी कार्यभारों के सम्बंधित कार्य को समन्वित करना और समय समय पर प्रगति की समीक्षा करना तथा
- परामर्शी सेवायें-प् के निर्देशों के प्रवाह संचित्र के अनुसार परामर्शी प्रस्तावों को तैयार करना
परामर्शी प्रक्रमण इकाई के निमन्न लिखित सदस्य आजकल कार्यरत हैं:-
Chairman, PME Cell | Chairman |
Dr. P. Govindaraj, Principal Scientist, Plant Breeding | Member |
Dr. S. Alarmelu, Principal Scientist, Plant Breeding | Member |
Dr. B. Singaravelu, Principal Scientist, Entomology | Member |
Dr. A. Ramesh Sundar, Principal Scientoist, Plant Pathology | Member |
Dr. C. Palaniswami, Principal Scientist Soil Chemistry and Fertilizer Management |
Member |
Administrative Officer | Member |
Senior Finance and Accounts Officer | Member |
Shri. T. Somasekhar Goud,Technical Officer | Member |
हाल ही के परामर्शी कार्यक्रम
हाल ही के परामर्शी कार्यक्रम
- मैसर्स श्री रामसाईड्स कैमिकल्स प्राईवेट लिमिटेड के लिये मुख्य मौसम में आल्विन वंडर (Allwin Wonder) की गन्ने में जैव-प्रभावोत्पादकता पर एक परामर्शी सेवा कार्यक्रम
- विल्लुपुरम जि़ले के वेंगुर गाँव में एक नई चीनी मिल लगाने के लिये परियोजना पर औचित्य प्रतिवेदन तैयार करने के लिये एक परामर्शी कार्यक्रम मैसर्स मैसर्स मद्रास सीमेंट्स लिमिटेड के लिये लिया गया
- मैसर्स नीयोफिल एग्रीसाईंसिस प्राईवेट लिमिटेड, चेन्नाई के लिये ‘गन्ने में जीव उत्तेजकों आलकोर, वीनस और टालस (Allcor, Veenus and Talus) की क्षमता’ पर एक वर्ष का अनुबंध सेवा कायक्रर्म पूर्ण किया गया
- मैसर्स मल्टीपलैक्स बायोटैक प्राईवेट लिमिटेड, बंगलूरू के प्रधान विज्ञानिक डा0 के. नरायनन के लियं 14 से 21 जून 2007 के बीच बनावटी खाने (artificial diet) पर एक अनुबंध प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया
- प्रकासम जि़ले में एक नई चीनी मिल स्थापित करने पर औचित्य प्रतिवेदन तैयार करने के लिये एक परामर्शी कार्यक्रम मैसर्स सर्वारया शूगर्स लिमिटेड के लिये लिया गया
- मैसर्स टी.एन.पी.एल. कगिथापुरम के लिये टिश्यु कल्चर द्वारा इरिएन्थस अरूंडिनेशियस कृन्तकों को बड़ी संख्या में बहुगुणित करने के कार्य को लिया गया
- फेरोमोन्स के प्रयोग से इन्टरनोड छेदक के नियन्त्रण के कार्यक्रम को क) मैसर्स शक्ति शूगर्स लिमिटेड, शक्ति नगर, जि़ला इरोड ख) मैसर्स राजश्री शूगर्स एण्ड कैमिकल्स लिमिटेड, वारदाराजनगर, जि़ला थेनि ग) मैसर्स दी मैसूर पेपर मिल्स लिमिटेड, बदरावथि, जि़ला शिमोगा के लिये गये
- मैसर्स ई.आई डयू पोंट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के लिये गन्ने में चैड़े पत्तों वाले खरपतवारों के विरुद्ध एल्ग्रिप 20% डबल्यू.पी. (Algrip 20% WP) के मूल्यांकन के कार्य को लिया गया
- मैसर्स बायो-एग्रो टैक लिमिटेड, मुम्बई के लिये एग्रोसैब (AgroSEB) की क्षमता को गन्ने की वृद्धि, उत्पादन और रस की ग्रणवत्ता पर प्रभावों को जांचने के कार्य को लिया गया
- मैसर्स ई.आई डयू पोंट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के लिये ई.2वाई.45 20% एस.सी. (E2Y45 20% SC) का गन्ने में दीमक पर प्रभाव को मूल्यांकित करने के कार्य को लिया गया
- मैसर्स रविकुमार डिसटिलरीज़ लिमिटेड, पोंडिचेरी के द्वारा गन्ना उत्पादन पर औचित्य प्रतिवेदन तैयार करने का कार्य लिया गया