संस्थान में शिक्षण/शैक्षिक सेवायें
- तमिल नाडू कृषि विश्वविद्यालय से मिलकर गन्ना प्रजनन संस्थान, कोयम्बत्तूर मुक्त एवं दूर शिक्षा प्राप्ति प्रणाली के द्वारा एम.एस.सी (गन्ना प्रौद्योगिकी) का पाठयक्रम देश की चीनी मिलों के कर्मचारियों के लिये चलाया जा रहा है ताकि वह और ऊँची डिगरी प्राप्त कर सकें।
- इसके अलावा संस्थान उपस्नात्क और अधिस्नात्क विद्यार्थियों को छोटी अवधि (3 से 6 महीनों) की परियोजनाओं और उन विद्यार्थियों के लिये, जो 3-4 हफते के विशेष कार्यक्रमों में प्रशिक्षण लेना चाहते हैं, सुविधायें प्रदान करती है। इसके बारे में जानकारी इस सम्पर्क से प्राप्त की जा सकती है।
- संस्थान को पी.एच डी. करवाने के लिये कई विषयों में भारतियार विश्वविद्याल्य, कोयम्बत्तूर और भारतिदासन विश्वविद्यालय, तिरूचिरापल्ली द्वारा अनुसंधान संस्थान के रूप में मान्यता प्राप्त है। संस्थान के कई विज्ञानिको को इन विश्वविद्याल्यों द्वारा मार्गदर्शक/पर्यवेक्षक (guide/supervisor) के रूप में मान्यता प्राप्त है।
- इस संस्थान में कार्य कर के कई एक विद्यार्थियों ने पी.एच डी. की डिगरी प्राप्त कर ली है।